Indian Republic News

IGNOU:ओपेनमैट, बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

0

- Advertisement -

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपेनमैट, बीएड और पोस्ट-बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट अब 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च थी, जिसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

11 अप्रैल को होगी परीक्षा

बीएड कोर्स के लिए इग्नू ओपेनमैट परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। जबकि एमबीए कोर्स के लिए इग्नू ओपेनमैट 2021 परीक्षा उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी

कौन कर सकता है अप्लाई

इग्नू एमबीए ओपेनमैट 2021 के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के न्यूनतम अंकों 45 फीसदी तय किए गए हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

इसी प्रकार इग्नू बीएड ओपेनमैट 2021 के लिए कैंडिडेट्स को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री पास होना चाहिए। बीटेक कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को न्यूनतम आयु सीमा में 5 फीसदी की छूट दी गई है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ignou.ac.in जाएं।
  • होमपेज पर ओपेनमैट की आवेदन तारीख बढ़ाये जाने वाली लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर रजिस्टर योरसेल्फ की लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • अब लॉगिन कर अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.