Indian Republic News

CID जांच के घेरे में सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले, जानें क्या है पूरा मामला।

0

- Advertisement -

रायपुर – दैनिक अखबार के संपादक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर दिनांक 10-08-2021 को प्रदेश भर के पत्रकारों के साथ स्वयं पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जायसवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस मुखिया डी०एम० अवस्थी से मिले और उक्त घटना की समस्त जानकारी दी। पीड़ित पत्रकार जितेंद्र जायसवाल ने जानकारी दी कि पुलिस महा निर्देशक डी०एम० अवस्थी द्वारा उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और सरगुजा पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम काबंले पर सीआईडी जांच बैठाने हेतु सीआईडी को फाइल सौप दी।

विदित हो कि वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय दैनिक अखबार भारत सम्मान के प्रधान संपादक जितेंद्र जायसवाल विगत 29 जुलाई 2021 को अपने शस्त्र लाइसेंस की जानकारी लेने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए हुए थे जहां उन्हें देखते ही एस.पी. अमित तुकाराम कांबले ने उनसे अभद्र व अमानवीय व्यवहार कर पत्रकार के गरिमामय पद को आघात पहुंचाया था। बात यहीं पर ही खत्म नहीं होती बल्कि उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का भी अपमान करते हुए समाचार संकलन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए 24 जुलाई को बहुचर्चित मामला रामानुजगंज विधायक के काफिले पर हुए हमले की जानकारी लेने गए प्रधान संपादक के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था।

जिसकी पूरे जिले सहित प्रदेश भर में विभिन्न पत्रकार संगठनों व समाजसेवियों ने पुलिस कप्तान सरगुजा के इस अमानवीय व्यवहार व कृत्य पर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की थी, एवं स्वयं प्रधान संपादक जितेन्द्र जायसवाल ने इसकी लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ के डीजीपी, मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक की थी, जिस पर छत्तीसगढ़ डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महज 12 दिनों के भीतर ही उक्त मामले में पद के नशे में चूर अमित तुकाराम कांबले के ऊपर सीआईडी जांच कमेटी बैठाने हेतु सीआईडी को फाइल सौप दिए।

आपको बता दें कि नवगठित छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है जहां आईपीएस द्वारा किसी पत्रकार पर अभद्र व्यवहार मामले को लेकर सीआईडी जांच बैठाई गई है, जिससे प्रदेश के पत्रकारजन इसे एक बड़ी उपलब्धि के रुप में देख रहे है, वहीं इस जांच की खबर से अब पूरे पुलिस महकमे सहित अन्य विभागों में भी अपने उच्च पद को लेकर धौंस जमाने व रखने वाले सभी दकियानुसी सोच वाले नौकरशाहों में हड़कंप का माहौल है।

संभाग से अन्यत्र स्थानांतरण एवं जांच तक, पद से पृथक करने की मांग…

संपादक द्वारा अभ्रद व्यवहार मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा पर विभाग द्वारा बैठाये गये सीआईडी जांच को लेकर जिले व प्रदेश के कई सामाजिक कार्यकर्ता, नेताओं, वरिष्ट पत्रकारों के अलावा कई प्रबुद्धजनों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि चूंकि अमित तुकाराम कांबले सरगुजा पुलिस के कप्तान है ऐसे में जांच ऐजेसीं को स्वतन्त्रापुर्वक निष्पक्ष जांच करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है, पद में रहते हुए अपने ऊपर हो रहे जांच को अमित तुकाराम कांबले प्रभावित कर सकते है, ऐसे में वर्तमान एस.पी. को सरगुजा संभाग से अन्यत्र स्थानान्तरण करते हुए जब तक जांच पुरी नही हो जाती तब तक तत्काल प्रभाव से पद पृथक करने कि भी कार्यवाही कि जाये, जिससे निष्पक्ष रुप से जांच प्रक्रिया पुरी हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.