Indian Republic News

CG BREAKING : रायपुर लाए गए CM भूपेश बघेल के पिता, बालाजी अस्पताल में चल रहा इलाज, देर रात अचानक बिगड़ गई थी तबियत

0

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें थोड़ी चहल-कदमी भी कराई। फिलहाल उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया, जहां उनका इलाज मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल अंबिकापुर होते हुए सोमवार देर शाम ही कोरिया पहुंचे थे। उन्हें बैकुंठपुर में होने वाली सामाजिक बैठक में शामिल होना था। इससे पहले डिनर के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई।

बताया जा रहा है कि उन्हें गैस की प्रॉब्लम थी, लेकिन फिर वह ठीक होने लगे। इसके कुछ देर बाद फिर से अचानक नन्द कुमार बघेल की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल उनका इलाज रायपुर के बालाजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.