Indian Republic News

CG: भिलाई निगम में नई MIC का गठन, 4 महिला सहित 14 पार्षद शामिल, देखे किसको मिला कौनसा विभाग

0

- Advertisement -

भिलाई: नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। इसके साथ ही देर शाम एमआईसी मेंबर्स के नामों की घोषणा कर दी है। भिलाई निगम की नई एमआईसी में 4 महिला पार्षद सहित कुल 14 पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी है।

भिलाई के पहले चरौदा और रिसाली नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन कर लिया गया है। सभी को भिलाई नगर निगम की एमआईसी टीम का इंतजार था। निगम के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए महापौर ने परिषद का गठन कर दिया है। महापौर नीरज पाल वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने टेलीफोनिक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमआईसी टीम का गठन किया और उसके बाद उसकी सहमित देकर नामों की लिस्ट को सार्वजनिक किया गया है।
महापौर ने मन्नान गफ्फार खान को वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह संदीप निरंकारी को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, साकेत चंद्राकर को नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, एकांश बंछोर को लोक कर्म विभाग, केशव चौबे को जल-कार्य विभाग, सीजू एंथोनी को राजस्व विभाग, लक्ष्मीपति राजू को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, लालचंद वर्मा को अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, चंद्रशेखर गवई को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग, मीरा बंजारे को महिला एवं बाल विकास विभाग, मालती ठाकुर को अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति कल्याण विभाग, आदित्य सिंह को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, नेहा साहू को पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग और रीता सिंह गेरा को संस्कृति पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.