नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने परिणाम संबंधित डिटेल स्कूलों को भेजे हैं. स्टूडेंट्स स्कूल से संपर्क करके अपना परिणाम जान सकते हैं. अंतिम परिणाम टर्म -2 के साथ आएंगे और वेटेज बाद में तय किया जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना महामारी मद्देनजर सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित करने का फैसला किया था.