Indian Republic News

इस राजनीतिक पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए देना होगा इंटरव्यू, चार चरणों में होगी परीक्षा!

0

- Advertisement -

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बसपा ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं. बसपा प्रबंधन तंत्र चार कसौटियों पर उम्मीदवारों को परख रहा है. इन चरणों में देखा जा रहा है कि उम्मीदवार में कितना दम है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया था कि चुनावी तैयारियों को परखने के लिए वह खुद भी अचानक जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगी. मायावती खुद संभावित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी.

इसका परिणाम यह है कि जिला स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. खास तौर पर उम्मीदवारों के इंटरव्यू पहले चरण में शुरू हो गए हैं. हर स्तर पर देखा जाएगा कि उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने वाले को कितना राजनीतिक अनुभव है. कभी चुनाव लड़ा तो उसका क्या परिणाम रहा, छवि कैसी है. इसके अलावा दूसरे दल से आए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
.

Leave A Reply

Your email address will not be published.