Indian Republic News

Air india की flight में कोरोना का भयानक विस्फोट, 100 पैसेंजर मिले संक्रमित

0

- Advertisement -

अमृतसर: पंजाब के Air india flight मेंइंटरनेशनल एयरपोर्ट इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 100 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस), दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है. नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों से आए हैं. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी केस हैं. इन 5 राज्यों में देश के कुल केसों में 66% केस मिले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.