Indian Republic News

99 बोरा अवैध धान जब्त, राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही

0

- Advertisement -




एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलिये एवं कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जानी है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग लगातार अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रहा है।
निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा की अगुवाई में खाद्य निरीक्षक सरोज उरेती द्वारा ग्राम पंडरी निवासी सुरेंद्र कुमार आत्मज छोटई राम के घर में उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से 30 बोरा धान भण्डारित किया गया था। उक्त अवैध रूप से भण्डारित धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कुसमी तहसील अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा के निर्देश पर झारखण्ड से लगे सीमावर्ती ग्राम कोरोंधा में व्यापारी अंगद प्रसाद आत्मज गुलाब साव के पास से 69 बोरा दान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्यवाही करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.