Indian Republic News

84 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
झिलमिली पुलिस ने सफलता हासिल की…..

0

- Advertisement -


भैयाथान-मोहिबुल हसन…..झिलमिली पुलिस ने 84 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।मुख्य आरोपी की तलास में जुटी पुलिस,जप्त गांजे की 8 लाख 40 हजार रूपये किमत बताई गई है।जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ने किया।

सुरजपुर एस.पी भावना गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व ओडगी एसडीओपी राजेश जोसी के निर्देश पर झिलमिली पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झिलमिली थाना प्रभारी बसंत खलखो को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बड़सरा व ओड़गी मार्ग की ओर से बाइक में सवार होकर 2 व्यक्ति गांजा की बिक्री के लिए जा रहे हैं।

तबही थाना प्रभारी बसंत खलको अपने दल बल के साथ ग्राम खाड़ापारा में घेरा बंदी कर बाइक से 2 व्यक्ति को आते देख उन्हें रोकवाने पर बाइक में पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से कूद कर भाग निकलने मे काम याब निकला।जबकि बाइक चला रहा आरोपी सरोज कुमार सिरदार उम्र24 वर्ष थाना प्रेमनगर निवासी को पुलिस ने पकड़ा लिया।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 14 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका कुल वजन 14 किलो 200 ग्राम है। परिवहन में उपयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है।आरोपी सरोज कुमार ने पुलिस को बताया कि भागा हुआ आरोपी बबलू यादव थाना प्रेमनगर निवासी का है जो बडी मात्रा में गांजे का कारोबार करता है।सरोज कुमार ने बताया कि बबलू यादव 2 प्लास्टिक बोरा में 35-35 किलो का पैकेट बना कर रखा है। मादक पदार्थ गांजा ग्राम टाकर में अमृत राम के घर में रखा होना बताया गया।आरोपी सरोज कुमार के बताए अनुसार पुलिस ने ग्राम टाकर निवासी अमृत राम के घर मे विधी पूर्वक छापा मारी कर 2 प्लास्टिक बोरी में 35-35 किलो गांजा कुल 70 किलो को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कर्यवाही की किया। आरोपी सरोज कुमार सिरदार व अमृत राम को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जबकि फरार आरोपी बबलू यादव की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, हेमंत सोनवानी, आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, हेमंत सोनवानी, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह, कमलेश मानिकपुरी, दिनेश ठाकुर ,ओम प्रकाश, सहित प्रफुला मिंज सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.