कोटा: कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक शादी में जा रहे थे. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है.
कोटा में कैसे हुआ हादसा? बता दें कि दूल्हे की कार नयापुरा पुलिया से गुजर रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर कार पुलिया से नीचे चंबल नदी में गिर गई. ये बारात चौथ का बरवाड़ा से आई थी.
नदी में कार गिरने से मचा हड़कंप जान लें कि कार नदी में गिरने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई है. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकालने का काम शुरू किया.