Indian Republic News

7 नवंबर को सूरजपुर जिले में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल की अंतिम मुहर जंबूरी ग्राउंड दतिमा मोड

0

- Advertisement -

सूरजपुर — देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन सूरजपुर जिले के दतिमा मोड जंबूरी ग्राउंड मे होना हैगौरततलब है कि मोदी जी सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्रीमती शकुंतला पोर्ते के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ़ केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूरजपुर जिले में मोदी जी के विशाल आमसभा कार्यक्रम के संबंध में हरी झंडी की सुचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी सोमवार की देर रात से ही मोदी जी के आगमन की तैयारी में जुट गए है । तो वही गुरुवार की सुबह जंबूरी ग्राउंड निरीक्षण सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल , जिले के एसपी आई. कल्याण एलेसेला और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, सत्यनारायण जायसवाल इनके द्वारा देखने के पश्चात कार्यक्रम स्थल के लिए जंबूरी ग्राउंड दतिमा मोड को प्रस्तावित कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल विधानसभा चुनाव प्रवासी संभागीय प्रभारी अनंत ओझा की विशेष उपस्थिति में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर जिला संगठन की विशेष बैठक एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। वही दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने इस संबंध में बताया की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इससे पूर्व भी सरगुजा संभाग के अंबिकापुर एवं सूरजपुर जिले के मध्य में स्थित विश्रामपुर जो सूरजपुर जिले मुख्यालय से लगे महज 12 किलोमीटर में स्थित है। जहां अय्यप्पा ग्राउंड में मोदी जी प्रधानमंत्री बनने से पूर्व लोकसभा संसदीय चुनाव प्रचार के दौरान आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। भाजपा जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर जिले में मोदी जी का आगमन और उनका कार्यक्रम होना हम सब सूरजपुर जिला वासियों के लिए बड़ा ही सौभाग्य और हर्ष का विषय है कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के पश्चात पहली बार सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर जिला मां कुदरगढ़ी की पावन धरा पर हम सभी सरगुजा वासियो को आशीर्वाद देने आगामी 7 नवंबर मंगलवार को आ रहे हैं। समस्त सूरजपुर जिला संगठन की ओर से उनका शत-शत अभिनंदन करते हुए सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मोदी जी के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील किये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.