Indian Republic News

किशोरी कि लाश आम पेड़ पर मिली लटकती

0

- Advertisement -

अनिल कुमार सूरजपुर

लटोरी पुलिस चौकी लटोरी अंतर्गत ग्राम लटोरी के आम पेड़ में फांसी लगाकर लटका संगीता राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी पोड़ी संपत राजवाड़े लटोरी के यहा एक माह पूर्व मृतक संगीता राजवाड़े एवं परिजन आए थे मृतक संगीता का दिमागी संतुलन बिगड़ चुकी थी संपत राज्वाडे लटेरी यहां से एक माह पूर्व रात को बिना बताए कहीं चली गई परिजन के द्वारा इधर-उधर खोजने पर कहीं नहीं मिला जिसकी जानकारी पुलिस चौकी लटोरी मे गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया गया था दिनांक 23.11. 2021 को दिन मंगलवार संध्या समय संगीता का शव आम पेड़ से फांसी लगाकर लटका मिला परिजन को जानकारी मीलने पर पुलिस चौकी लटोरी को जानकारी दी पुलिस मौके में पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया फांसी लगाकर आत्महत्या की जानकारी ग्रामीण को मिलने पर ग्राम में सनसनी फैल गई परिजन सदमे में ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.