Indian Republic News

28 टन 555 किलो चोरी के कोयला मामले में 2 आरोपियों को चौकी खडगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। बीते 21 जुलाई को चौकी खड़गवां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 4407 में अवैध रूप से चोरी का कोयला महान-2 खदान से लोड कर प्रतापपुर की ओर ले जाने के दौरान ग्राम जगरनाथपुर-धरमपुर मुख्य मार्ग में घेराबंदी कर चोरी का 28 टन 555 किलो कोयला सहित ट्रक को जप्त कर इस मामले में वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग निकला था। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने प्रकरण में फरार वाहन चालक एवं कोयला परिवहन कराने वाले व्यक्ति की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवा की पुलिस वाहन चालक एवं चोरी का कोयला परिवहन के कार्य में संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी में लगी थी। गुरूवार को पुलिस ने ट्रक चालक सूरज यादव पिता परषोतम यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम धंधापुर, थाना राजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि राजधन यादव के द्वारा ट्रक में महान-2 खदान से चोरी का कोयला लोड़ कराकर परिवहन कराया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने राजधन यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बदौली, थाना राजपुर को पकड़ा और दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक धुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक श्याम सिंह व अमरेन्द्र दुबे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.