Indian Republic News

16 जनवरी से प्रारंभ आयुष्मान भारत कार्ड अभियान -आयुष्मान भारत कार्ड अभियान के तहत हितग्राहियों का नये कार्ड बनाने एवं कार्ड का वितरण किया जाएगा

0

- Advertisement -

IRN.24-सूरजपुर

सूरजपुर/ 15 जनवरी 2024/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आज 15 जनवरी को कलेक्टर द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले आयुष्मान भारत कार्ड अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पीवीसी कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए गए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक जिले के समस्त ग्राम पंचायत में पारा, मोहल्ला टोला वार पात्र हितग्राहियों को सूची अनुसार घर-घर जाकर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। आयुष्मान कार्ड अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त छूटे हुए हितग्राहियों की जानकारी ग्राम पंचायत के मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव के पास उपलब्ध है, आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राही अपना नाम संबंधित पंचायत में चेक कर सकते हैं। कलेक्टर जिला सूरजपुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत ,जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ, जिला का कार्यक्रम समन्वय मितानीन प्रोग्राम, विकासखंड कार्यक्रम समन्वयक मितानीन, खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक को दिए गए कार्य योजना के अनुसार समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित होकर कार्ड बनाने एवं व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर जिला सूरजपुर द्वारा विकासखंड ओडगी, प्रतापपुर, प्रेमनगर के पहुंच विहीन तथा नेटवर्क विहीन क्षेत्रों के हितग्राहियों को नेटवर्क वाले स्थानों में लाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया। आयुष्मान भारत के अंतर्गत अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 500000 एवं सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड को 50000 तक निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। अतः कलेक्टर द्वारा यह अपील की गई है की जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह अपने पंचायतों नगरीय निकायों से संपर्क कर अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें एवं अनावश्यक इलाज के दौरान होने वाले वित्तीय हानि से बचे। आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिले में कुल राशन कार्ड 787602 के विरुद्ध 637307 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है जिसका 81 प्रतिशत अचीवमेंट रहा है, शेष 19 प्रतिशत हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.