Indian Republic News

13 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक है नॉमिनेशन टीम , पोलिंग पर्सन, सेक्टर ऑफिसर, कमीशनिंग टीम का प्रशिक्षण…

0

- Advertisement -

सुरजपुर– 13 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल निष्पादन के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रशिक्षण स्थालों में चलाया जायेगा। प्रशिक्षण का विवरण व तिथि इस प्रकार है।प्रथम चरण- पोलिंग पर्सन ट्रेनिंग 16 से 18 अक्टूबर शा. रेवती रमन मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर व शा.बा.उ.मा.वि सूरजपुर, शा.क.उ.मा.वि सूरजपुर, निर्वाचन सामग्री दल की ट्रेनिंग 20 अक्टूबर जिला पंचायत सभाकक्ष, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफ्स का ट्रेनिंग 20 अक्टूबर जिला पंचायत सभाकक्ष, डिस्पैच एंड रिसीव टीम ट्रेनिंग 01 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष एवं काउंटिंग पर्सनल का ट्रेनिंग 11 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी।द्वितीय चरण- नॉमिनेशन टीम ट्रेनिंग 13 अक्टूबर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, पोलिंग पर्सन ट्रेनिंग 8 से 10 नवम्बर शा. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर, शा.बा.उ.मा.वि सूरजपुर व शा.क.उ.मा.वि सूरजपुर, माइक्रो ऑब्जर्व्स ट्रेनिंग 2 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर का ट्रेनिंग 04 नवम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष, कमीशनिंग टीम ट्रेनिंग 07 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष, पोस्टल बैलट पेपर ट्रेनिंग 19 अक्टूबर जिला पंचायत, डिस्पैच एंड रिसीव टीम ट्रेनिंग 10 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष तथा काउंटिंग पर्सनल का ट्रेनिंग 24 नवम्बर जिला पंचायत सभाकक्ष में है।तृतीय चरण- पोलिंग पर्सन ट्रेनिंग 13 से 15 नवम्बर शा. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर, शा.बा.उ.मा.वि सूरजपुर व शा.क.उ.मा.वि सूरजपुर, सेक्टर ऑफिसर ट्रेनिंग 06 नवम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष में व मॉक ड्रिल काउंटिंग का ट्रेनिंग 02 दिसम्बर आई.टी.आई पर्री में है। जिसमें निर्धारित तिथि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.