Indian Republic News

107 आदिवासी महिलाएं ले रही हैं सिलाई प्रशिक्षण

0

- Advertisement -

विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षित करने जिला प्रशासन से रखेंगे मांग – अध्यक्ष अ.सा.से.समिति

एस.एम. पटेल,वाड्रफनगर/बलरामपुर
बलरामपुर जिले के आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कलेक्टर बलरामपुर के निर्देश पर संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग मद से संबद्ध वाड्रफनगर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संचालित सिलाई प्रशिक्षण कितनी महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है मार्च 2021 से संचालित सिलाई प्रशिक्षण अब अंतिम चरण में है जहां अपना सामाजिक सेवा समिति के देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस सिलाई प्रशिक्षण में 142 महिलाएं एवं बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जिनमें 107 आदिवासी वर्ग की महिलाएं एवं बालिका हैं जिन्हें बलरामपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा जनपद कार्यालय वाड्रफनगर के माध्यम से आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं के मांग के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं एवं बालिकाओं ने बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण से उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण लाभ होने वाला है अब तक दिए गए प्रशिक्षण में उन्हें घरेलू उपयोग के कपड़ों की सिलाई करना सीखना है जिनमें बच्चों के टोपी, नेकर, जांघिया, बेबी फ्रॉक, साधारण ब्लाउज, डिजाइन ब्लाउज, पेटीकोट, मास्क, सलवार सूट एवं शर्ट एवं पैंट इत्यादि का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिनसे इन्हें प्रतिमाह आय 4 से ₹5000 होने का अनुमान है वह इस प्रशिक्षण से महिलाओं एवं बालिकाओं काफी प्रसन्नचित्त नजर आई एवं शासन, प्रशासन के महत्वपूर्ण योगदान से आदिवासी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण कराए जाने पर आभार प्रकट किए ।

इस संबंध में अपना सामाजिक सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश मरावी ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे आदिवासी महिला एवं बालिकाएं काफी खुश एवं संतुष्ट हैं संस्था का भी उद्देश्य है कि ऐसे महिलाएं एवं बालिका है जो ग्रामीण क्षेत्र में बेसहारा एवं आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं उन्हें कम पूंजी में आजीवन स्वरोजगार से जोड़ा जाए जिनसे यह दैनिक जीवन में आगे बढ़ सके।
अपना समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल बियार के द्वारा बताया गया कि हमारा लक्ष्य अंतिम छोर में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति के महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का उद्देश्य है और इस संबंध में बहुत जल्द जिला प्रशासन से मांग रखी जाएगी ताकि अपना सामाजिक सेवा समिति संस्था विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो एवं पहाड़ी कोरवा जनजाति के किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना एवं शासन की संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति जागरूक कर लाभ को प्रदाय कराना है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.