सुरजपुर-मोहिबुल हसन….. छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा (हिंदी व अंग्रेजी माध्यम) में आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम “उत्साह” में काफी उत्साह के साथ बाल मेला का आयोजन किया साथ ही साथ खेलकूद जैसे रस्सी दौर, लंबी दौड़, खो-खो,कबड्डी, ऊंची दौड़, जलेबी दौड़ और फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं रंगोली कंपटीशन आदि अन्य कार्यक्रमों में सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने बाल मेला में बहुत सारे पकवान जैसे जलेबी, सलोनी, समोसा, भजिया,चार्ट फुलकी,फालूदा मोमोस,मालपुआ, बालूशाही आदि अन्य प्रकार की लगभग 40 से 50 दुकान का स्टाल लगाए बच्चे काफी उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व जिला सदस्य श्री सत्यनारायण जायसवाल, ग्राम पंचायत दतिमा के सरपंच श्रीमती बॉबी सिंह एवं पूर्व बीडीसी श्री शंकर राजवाड़े साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल वस्त्रआंगन से श्री अंकुर अग्रवाल विश्रामपुर एवं
मों. मोहिबुल हसन(वरिष्ठ पत्रकार), मोहम्मद रकीब अंसारी, मोहम्मद इरफान, करमचंद यादव (खरसुरा उपसरपंच)एवं अन्य अतिथि के रूप में समस्त अभिभावक उपस्थित रहे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा के संस्थापक मोहम्मद मोइनुद्दीन, मोहम्मद अबुल फजल अंसारी, मोहम्मद अमालुद्दीन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम में मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जायसवाल द्वारा बच्चों के इस उत्साह को देखकर ₹2100 का नगद पुरस्कार दिया गया। एवं सभी बच्चों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया।
1 Comment
Reply To Amal+uddin
Cancel Reply
Shandaar