Indian Republic News

हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, 5 इंजीनियरिंग छात्र निकले पॉजिटिव

0

- Advertisement -

जगदलपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में कोरोना बम फूटा है. 5 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्टल पहुंची है. छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की जांच हो रही है. मौके पर जगदलपुर एसडीएम भी पहुंचे थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6905 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं राजधानी रायपुर में आज 752 नए केस आए हैं. वहीं प्रदेश का हाल बुरा होते जा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है, बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 2400 नए कोरोना केस मिले थे. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 48 हजार 832 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 2400 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.