विनोद गुप्ता / हीरो की तस्करी करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार। पचास लाख रुपए मूल्य के चार सौ चालीस हीरे बरामद किए। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हीरो की तस्करी का मामला सामने आया।
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार,पास से लगभग पचास लाख रुपये मूल्य के चार सौ चालीस नग हीरे किए गए बरामद, रायपुर निवासी सुभाष मंडल और उज्जवल चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूचना प्राप्त होते ही हरकत में आयी। तथा नाकाबंदी कर तलाशी शुरू की गई। वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक दोपहिया वाहन को रोका तब उसमें सवार दोनों व्यक्ति वहां से भागने लगे। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इससे पहले सात प्रकरणों में तस्करों से 672 नग हीरे बरामद किए गए। सूत्रों से पता चला कि यह बहुत बड़ा गिरोह है। पुलिस अमले कि सूझबूझ से बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।