Indian Republic News

हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, 7 घरों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में क्षेत्रवासी..

0

- Advertisement -

एस.एम. पटेल,बलरामपुर: बलरामपुर जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत पूरे दिन बंद रहा रामचंद्रपुर रामानुजगंज के मध्य आवागमन बंद रहा, चुंकि हाथियों का दल मुख्य सड़क पर ही डेरा जमा कर बैठ गया था यही कारण रहा कि पूरे दिन वन अमला सड़क को बंद कर आवागमन कर रहे लोगों को परिवर्तित मार्ग से जाने का आह्वान करते नजर आए वही विगत रात हाथियों ने बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लुरगी में जमकर उत्पात मचाया है ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया घरों में मौजूद लोग बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे, हाथियों ने 7 घरों को तोड़ दिया आपको बता दें कि यह झारखंड से लगा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है। झारखंड वनविभाग के अनुसार घरों को तोड़ने के बाद 2 हाथी वापस झारखंड की तरफ चले गए हैं।

जंगली हाथियों ने अचानक हमला करके 8 घरों को तोड़कर के पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है खपरैल छप्पर को भी नुकसान पहुंचाया है कुछ घर तो रहने लायक भी नहीं रहे हैं ग्रामीणों को अनुसार 2 हाथियों ने घरों को तोड़ने के बाद कनहर नदी पार करके झारखंड की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं बलरामपुर DFO लक्ष्मण सिंह और रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के रेंजर संतोष पाण्डेय और वनविभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची, वन विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया गया वन विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त मकानों का आंकलन करके मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.