जिले में हरेली तिहार पर पीएम व सीएम आवास हितग्राहियों को 2 करोड़ से अधिक की राशि जारी
सूरजपुर/ IRN.24…राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का सेक्टर तैयार कर आवास हितग्राहियों के मध्य हरेली तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत जिले में आवास पूर्ण कर चुके 35000 से अधिक हितग्राहियों को पौधे वितरित किए गए,
योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों को विस्तार से योजना के बारे में जानकारी दी गई। गुणवत्तापूर्ण आवास बने इसलिए शासन आवास निर्माण के लिए राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित करती है। अगर SECC की सूची में नाम है और आप ग्राम सभा से पात्र है तो आपको आवास मिलेगा ही, इसके लिए भ्रमित होकर किसी को कोई राशि देने की भूल ना करें। तकनीकी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधे वितरण करने के साथ साथ हितग्राहियों के आवास परिसर में जाकर पौधे रोपित किए गए तथा त्योहारों की शुरुवात हरेली तिहार पर हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिन हितग्राहियों ने निश्चित स्तर तक का कार्य कर लिया है उनके खातों में राशि हस्तांतरण के लिए एफटीओ साइन किए गए। जिले में आज पर्यंत 37568 आवास स्वीकृत है तथा स्थाई प्रतीक्षा सूची में आवास प्लस को मिलाकर लगभग 37000 से अधिक आवासों की स्वीकृति जल्द होनी है। विदित हो कि स्वीकृति उपरांत जिले में अभी भी 2535 आवास पूर्ण करने के लिए लंबित है। विभाग का सभी हितग्राहियों से अपील है कि अपने आधे अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण करते हुए, शेष बचे किस्त प्राप्त कर लें।उक्त कार्यक्रम में बाबूलाल अग्रवाल , जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवम् प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आवास हितग्राही व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।