Indian Republic News

स्कूलों के साथ फिर से खुलेंगे आश्रम-छात्रावास

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को घोषणा की कि गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में स्कूलों के साथ आश्रम-छात्रावास खुलेंगे। बघेल गौरेला विकास खंड के तवाडबरा स्थित एक गांव आंगनबाडी केंद्र और सरकारी प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर रहे थे, तभी नौवीं कक्षा की छात्रा सरस्वती ने यह मुद्दा उठाया। आदिवासी छात्रा ने शिकायत की कि स्कूल खुलने के बाद भी वह इसमें शामिल नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि ज्योतिपुर (गौरेला) में उनका छात्रावास उनके गांव से 20 किमी दूर है। उनके अनुरोध पर, मुख्यमंत्री ने जिले में आश्रम-छात्रावास स्कूल खोलने की घोषणा की। बघेल ने सरस्वती के साथ एक सेल्फी भी साझा की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय तवाड़बरा में तीन नये कक्षों के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने बच्चों को पेन, पेंसिल और नोटबुक बांटे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.