Indian Republic News

सोहागपुर में लगा नया ट्रांसफार्मर फिर भी बिजली सप्लाई में देरी क्यू

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN-24 गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सोहागपुर में लगा नया ट्रांसफार्मर फिर भी समस्या जस की तस

सूरजपुर/सोहागपुर- जिला सूरजपुर के ग्राम पंचायत सोहागपुर के मांझापारा मोहल्ले में लगभग एक माह पूर्व नया ट्रांसफार्मर तो लगाया गया लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया, उस मोहल्ले में शुरू से ही लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी।कई दिनों से लाइन मैन,ठेकेदार और बिजली विभाग के ई साहब से ग्राम के पूर्व सरपंच छक्केलाल व भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के द्वारा लगातार बात की गई तो जल्द ही कनेक्शन कर दिया जायेगा बोला जाता है इस तरह लगभग एक महीने बीत गए और आज जब ई साब बात हुआ तो गोल गोल बात बोला गया की एक और खंभा लगेगा।जो की ठिकेदार किसी दूसरे क्षेत्र में खंभा लगा रहें हैं जबकि कल रविवार को ही गांगीकोट, रामनगर(डबरीपारा) में सोहागपुर से लगा हुआ ग्राम पंचायत में खंभा लगाया गया। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के पास सोहागपुर ग्राम पंचायत के लिए केवल बहाना बनाकर कर जनता को बैकूफ बनाया जा रहा है। नया ट्रांसफार्मर लगे महीनों बीत गए अभी तक बिजली विभाग के ठेकेदार पोल लगाने नही आए।नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर तो दौड़ पड़ी थी वे सोचे जरूर होंगे की इस तपती गर्मी से कुछ तो राहत मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या के समाधान होने पर ग्राम वासियों द्वारा विधायक जी एवं विद्युत विभाग को आभार व्यक्त भी किया गया जब ट्रांसफार्मर लगा के चले गए और कनेक्शन नहीं किया गया तो लोगों में मायूसी छा गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.