Indian Republic News

सूरजपुर जिले में जरही भटगांव की रोड हो चुकी है जर्जर, दुर्घटनाओं को दे रही आमंत्रण

0

- Advertisement -

सूरजपुर जिले के भटगांव का ओसीएम खदान से लेकर जरही तक का बहुत ही खतरनाक तरीके का रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है पर शासन प्रशासन की कानों में जूं तक नहीं
इस समय रोड की हालात इतनी खराब है कि लोग सफर करने में कतर आने लगे हैं भटगांव डीएवी स्कूल के आगे बीच रोड में बहुत ही खतरनाक तरीके का जर्जर हालत में गड्ढे हो चुका है पर इस रोड के लिए एसईसीएल के महाप्रबंधक ने कोई सुध ले रहा है ना ही क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने जरही भटगांव का रोड भगवान भरोसे ही चल रहा है लोग आए दिन एक्सीडेंट से लोग घायल हो रहे हैं रोजाना इस तरह की घटना देखने को मिल जाती है बाइक से गिरकर लोग घायल और चोट रोज लोगों को लग रही है पर इस रोड कि जर्जर स्थिति को ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही एसईसीएल के महाप्रबंधक ने भी अभी तक कोई पहल नहीं की इसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता अब देखना होगा इस जर्जर रोड को कब तक बनाया जाता है यह तो वक्त ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.