सूरजपुर- बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा विभिन्न जिलों के 45 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के 06 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नति सूची में सम्मिलित किया गया है। शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने पदोन्नत हुए एएसआई उमेश सिंह, बृजेश यादव, राजेश तिवारी, बृजमोहन गुप्ता, लाजरूस एक्का व गजपति मिर्रे के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी और कहा कि अब आपके कंधों पर जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है। पदोन्नति के बाद ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह अग्रिमा मिश्रा, जेएन साहू मौजूद रहे।