Indian Republic News

सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्रों का परीक्षा फल उत्कृष्ट रहा- स्वाति,नितेश,राजेंद्र सिंह,सोनू,कृष्णा

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

करंजी- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं इसमें सूरजपुर जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के छात्रों का परीक्षा फल उत्कृष्ट रहा। इन छात्रों ने सूरजपुर जिले का मान बढ़ाया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में वर्ष 2024 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम उत्साह जनक रहा। हाई स्कूल में इस बार 104 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 21 प्रथम 55 द्वितीय 09 तृतीय ने स्थान प्राप्त किये । इस तरह 81.73 प्रतिशत परिणाम रहा। वही हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 91 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी का परीक्षा परिणाम उत्साह जनक रहा , और 92.72 प्रतिशत परिणाम रहा । हाई स्कूल से स्वाति पिता गोपाल राम ने सर्वाधिक अंक 92% प्राप्त किया उसके बाद द्वितीय स्थान पर नितेश पिता काशीराम यादव का रहा , जिन्होंने 489 अंक प्राप्त किए ।तृतीय स्थान पर राजेंद्र सिंह पिता सुरेंद्र सिंह रहे , जिन्होंने 484 अंक प्राप्त किया । वहीं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रथम स्थान सोनू पिता विष्णु प्रसाद 411 प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर कृष्णा पिता कमल इन्होंने 402 अंक प्राप्त किये और करंजी के साथ सूरजपुर जिले को गौरवान्वित किये। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त कर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लगन से किसी बड़े लक्ष्य को साधा जा सकता है। जीवन में कई बाधाएं आती हैं, ऐसे समय में हमें दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्रचित होकर लक्ष्य की ओर बढ़ाना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं करंजी सरपंच रामचंद्र सिंह क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गीता सत्यनारायण जायसवाल ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.