Indian Republic News

सूरजपुर जिले के भटगांव खोपा में जर्जर सड़क के खिलाफ भाजपाइयों का उग्र चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन

0

- Advertisement -

सूरजपुर – कल सूरजपुर जिले के खोपा और भटगांव के जर्जर सड़क के खिलाफ भाजपाई नेता जर्जर सड़क के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा भाजपा के कार्यकर्ता और सभी नेताओं को आवान किए हैं कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता इस चक्का जाम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और भूपेश सरकार से मांग कर रहे हैं की रोड की हालत बहुत ही खराब और जर्जर हो चुका है इसे जल्द से जल्द सुधारा जा सके ताकि आम जनता को आने जाने में सुविधा मिल सके और आए दिन दुर्घटना हो रही है इसे रोका जा सके पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी ,कार्य समिति सदस्य ,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्री व समस्त कार्यकारिणी ,पोलिंग बुथ के अध्यक्ष सचिव सभी कार्यक्रता ,शक्ति केंद्र के प्रभारी ,सहप्रभारी ,संयोजक ,सहसंयोजक ,सभी भाजपा के जेष्ठ ,श्रेष्ठ, कार्यक्रता सभी से निवेदन है की कल दिनांक 03.09.2021को समय 1बजे से खोपा चौक मे जरजर सडक को लेकर चका जाम का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी अधिक से अधिक संख्या मे आने की अपील लोगों से की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.