Indian Republic News

सूरजपुर जिले के दवनकरा मे सहकारी सोसायटी में खाद की किल्लत के खिलाफ भाजपा नेता ने किया प्रदर्शन.

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता,सूरजपुर: किसानों की रासायनिक खाद बीज के अभाव के समस्या को लेकर राज्य की सोई हुई कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मण्डल जरही द्वारा ग्राम दवनकरा के सहकारी सोसायटी मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन “नगाड़ा बजाओ सरकार जगाओ ” के नारा को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मण्डल के अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री सूरज प्रसाद जी कैलाश चंद राजवाड़े जी, किसान मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री रामाशीष रॉय जी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कमला पैकरा जी,श्री अनिल तिवारी जी,मण्डल महामंत्री श्री मुकेश मांझी जी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष श्री रामजीतन नाविक जी, चन्द्रिका यादव जी, बालगोविन्द जी नंदू नाविक जी उपस्थित थे।
सूरजपुर जिले में खाद की भारी किल्लत लगभग सभी जिलों का वही हाल है आम जनता में भारी आक्रोश लोग शासन प्रशासन से पूछ रहे हैं कि हमें खाद कब तक मुहैया हो पाएगी हमें समय से खाद नहीं मिलेगा तो हमारी खेती पर असर पड़ेगा खाद की किलत की वजह से सभी दिग्गज भाजपा नेता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं
सूरजपुर जिले में खाद की भारी किल्लत लगभग सभी जिलों का वही हाल है आम जनता में भारी आक्रोश लोग शासन प्रशासन से पूछ रहे हैं कि हमें खाद कब तक मुहैया हो पाएगी हमें समय से खाद नहीं मिलेगा तो हमारी खेती पर असर पड़ेगा खाती की किलत की वजह से सभी दिग्गज भाजपा नेता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं
किसानों की रासायनिक खाद बीज के अभाव के समस्या को लेकर राज्य की सोई हुई कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मण्डल जरही द्वारा ग्राम दवनकरा के सहकारी सोसायटी मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन “नगाड़ा बजाओ सरकार जगाओ ” के नारा को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें मण्डल के अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री सूरज प्रसाद जी कैलाश चंद राजवाड़े जी, किसान मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री रामाशीष रॉय जी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कमला पैकरा जी,श्री अनिल तिवारी जी,मण्डल महामंत्री श्री मुकेश मांझी जी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष श्री रामजीतन नाविक जी, चन्द्रिका यादव जी, बालगोविन्द जी नंदू नाविक जी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.