Indian Republic News

सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत डुमरिया छठ घाट में जरही नगर पंचायत के द्वारा छठ व्रतियों के लिए भव्य व्यवस्था की है

0

- Advertisement -


इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ :विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़


जी हां सूरजपुर जिले के जरही नगर पंचायत में डुमारिया छठ घाट में बहुत ही भव्य तरीके से घाट को सजाया गया और साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष ने पूरे नगर पंचायत की टीम को छठ घाट में व्यवस्था में लगा दिया है जरही कि छठ घाट में श्रद्धालु हर वर्ष छठी मैया की पूजा अर्चना बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है आज छठी मैया की तीसरे दिन था श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है इस दिन छठी मैया की पूजा की जाती है आज 10 नवंबर दिन बुधवार को सूर्य षष्टि पूजन किया जाता है इस दिन सूर्योदय 6:40 में सूर्यास्त 5:30 पर होता है और कल गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य छठ पूजा की अंतिम रस्म होती है इस दिन सूर्योदय के उगते समय सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है इसके बाद व्रत का पारण होता है इस प्रकार छठ पूजा सूर्य भगवान की त्यौहार की समापन होता है छठ त्यौहार कई दिन पहले से लोग तैयारी करते हैं छठी मैया का पूजा अर्चना बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है


नगर पंचायत के द्वारा छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए चाय, पेयजल और छठ घाट में छठी मैया का आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ देखा जा सकता है इस प्रकार भटगांव थाना की टीम मुस्तैदी से अपनी सेवा दे रहे हैं थाना प्रभारी विमलेश सिंह, एसआई बीरेंद्र यादव, मनोज जयसवाल, और सभी पुलिसकर्मी उपस्थित हैं नगर पंचायत अध्यक्षअध्यक्ष बीजू दासन, वीरू सिंह,
एल्डरमैन प्रवीण सिंह भोला, फिरोज खान, शहादत खान, पार्षद सिद्धू शर्मा और भी नगर पंचायत के कर्मचारी छठ घाट की व्यवस्था में जुटे हुए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.