Indian Republic News

सूरजपुर जिले के इस ग्राम पंचायत के राशन वितरण में ग्रामीणों ने जताई घोटाले की आशंका

0

- Advertisement -

राशन दुकान का आवंटन महिला स्व सहायता समूह के नाम किंतु वितरण में एक भी महिलाएं नहीं होती शामिल।

सूरजपुर: जिले के भैयाथान ब्लाक के ग्राम पंचायत बुंदिया में पीडीएस योजना के तहत राशन के संग्रहण एवं वितरण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए इसकी सूचना ब्लॉक तथा जिला खाद्य अधिकारी को देते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। पीडीएस के नियमानुसार राशन का संग्रहण पीडीएस भवन में ही होना चाहिए पर्याप्त जगह ना होने की स्थिति में सरपंच तथा समूह की महिलाओं तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर किसी सुरक्षित जगह पर रखवाने का प्रावधान है। किंतु यहां पीडीएस भवन में पर्याप्त जगह होने के बावजूद एक निजी किराना दुकान के बाजू में राशन का संग्रहण कराना ग्रामीणों के लिए कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है।

चुंकी इसके पूर्व भी राशन दुकान से दो बार राशन की चोरी होना और अभी तक चोरों का पकड़ा ना जाना सिद्ध करता है कि इसके संचालक कहीं ना कहीं राशन में गड़बड़ी कर रहे हैं। इस ग्राम पंचायत में राशन दुकान का संचालन महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाना है किंतु राशन वितरण या संग्रहण के समय समूह की एक भी महिला सदस्य उपस्थित नहीं रहती अन्य लोगों के द्वारा इसका संचालन किया जाना स्वता ही नियम विरुद्ध है। आखिर किराना दुकान के ही बगल में पीडीएस भवन में पर्याप्त जगह होने के बावजूद राशन का संग्रहण कराना। सरपंच तथा अपने ही लोगों के हस्ताक्षर से पंचनामा पत्र तैयार कर तथाकथित संचालकों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है जिसकी सूचना भी ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों सहित जिला खाद्य अधिकारी को भी दी है अब देखना होगा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में गड़बड़ी की जांच होती है या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.