Indian Republic News

सूरजपुर जिले का पहला महिला पुलिस सहायता केंद्र जनता को समर्पित- डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम

0

- Advertisement -

जिले की कानून व्यवस्था, महिलाओं तथा बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हूं- भावना गुप्ता

सूरजपुर/ जरही – (डॉ प्रताप नारायण सिंह) सरगुजा संभाग तथा जिले का पहला महिला पुलिस सहायता केंद्र भटगांव थाना अंतर्गत नगर पंचायत जरही में स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहां की सूरजपुर जिले का यह पहला महिला पुलिस सहायता केंद्र इस क्षेत्र में महिलाओं के साथ साथ आम लोगों के लिए भी कानूनी सहायता हेतु मील का पत्थर साबित होगा।

आज से करीब 10 वर्ष पूर्व भी इसी भवन में पुलिस सहायता केंद्र खुला था किंतु संचालित नहीं हो रहा था। भटगांव थाना अंतर्गत जरही नगर पंचायत में इस सहायता केंद्र के खुल जाने से आसपास के करीब 20-25 गांव के ग्रामीणों तथा महिलाओं को कानूनी सहायता हेतु लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा, इसके साथ ही जरही चौक बनारस मुख्य मार्ग का एक जंक्शन है लोगों की भीड़ हमेशा यहां बनी रहती है, कानून व्यवस्था चाक-चबंद बनाए रखने में यह पुलिस सहायता केंद्र काफी मददगार साबित होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक एस एम झा ने कहा कि भटगांव क्षेत्र में इस महिला पुलिस सहायता केंद्र के खुल जाने से महिलाओं तथा आम लोगों किसी भी मामले में कानून की सहायता आसानी से मिल सकेगी मैं इस व्यवस्था हेतु पुलिस तथा जिला प्रशासन के साथ हमेशा खड़ा हूं। सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता ने इस पुनीत कार्य हेतु पुलिस प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम को साधुवाद दिया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि मैं जिले की कानून व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं तथा बुजुर्गों के सम्मान हेतु कृत् संकल्पित हूं उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक से लगा हुआ पुलिस सहायता केंद्र का यह भवन काफी दयनीय स्थिति में था।

थाना प्रभारी भटगांव किशोर केवट एवं उनकी टीम ने इस भवन को खूबसूरत बनाने में काफी मेहनत की है, इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों भी निरंतर उपस्थित रहते हुए दिशा निर्देश देने के साथ महिला पुलिस सहायता केंद्र के भवन को देखने लायक बनाने में अपना योगदान दिया है। इसके साथ साथ भटगांव थाना के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत भी अभूतपूर्व रही है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जरही बीजू दासन, एसईसीएल मंत्री प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामायण गुप्ता, रामप्रवेश यादव, मनोज सिंह, जरही नगर पंचायत के समस्त पार्षद गण, चेंद्रा चौकी प्रभारी आराधना बनोदे, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, खड़गाव चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, सीएसपी सूरजपुर भारतेंदु, सहित अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने सूरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर समस्त अतिथियों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.