Indian Republic News

सुरजपुर कोर्ट के सामने दलालों द्वारा मनमर्जी वशूल रहे हैं रकम

0

- Advertisement -


अनिल कुमार / सूरजपुर/ डाउन में सभी जगह भ्रष्टाचारी,अपने चरम पर है ,हर व्यक्ति को कोर्ट में कुछ न कुछ कम होता ही रहता है सरकार कुछ छूट देकर कोर्ट को खोलने का भी आदेश दे चुका है किंतु सुरजपुर में अभी भी लॉक डाउन है इस स्थिति पूरा दुकान बंद पड़ा है इसी कारण दलाल लोग कोर्ट के सामने खड़े रहते है जैसे ही कस्टमर आते है मनमर्जी कीमत लगाते है दलाल लोग कुछ दुकानदार से सम्पर्क है और कुछ स्टाम्प वेन्डर ,10 का स्टाम्प 100 50 का 200 रुपए में बेच रहे है अगर कुछ नोटरी वैगर करवाना हो तो 10 रुपये के स्टाम्प में 300 रुपये से 400 रुपये तक मे करवा के देते है ,आम जनता का काम नई चल रहा होता है तो दे भी देते है,क्या करे और कोई दूसरा उपाय भी तो नई है, इस तरह से दलालो का धन्धा काफी अच्छा खासा चल रहा हैं, ज्ञात हो ये मामला जिला मुख्यालय का है

Leave A Reply

Your email address will not be published.