Indian Republic News

सुदामा नगर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने किए है लाखो के लिए घोटाले

0

- Advertisement -

हिमांशु दास सूरजपुर – यह मामला ग्राम पंचायत सुदामा नगर का हैं जहां के सरपंच सचिव मिलकर कई घोटाले किए हैं जानकारी के मुताबिक सुदामा नगर में 2 सार्वजनिक ट्यूबेल बोर होना था जिसे सरपंच अपने निजी भूमि पर करवा लिया गया और एक ट्यूबेल दूसरे पंचायत के सचिव के निजी भूमि पर और पंचायत फंड से पैसा आहरण कर लिया गया जब इस बात की पुष्टि सरपंच से की गई तो सरपंच द्वारा ग्रामीणों को यह बोला गया की मैने जुगाड़ से लगवाया है कैसे अडम्बना यहाँ जनता पानी के लिए दर दर भटक रही है और सरपंच जुगाड़ से अपने निजी भूमि पर बोर करवा रहे है और वो भी पंचायत फंड के पैसों से आखिर कब तक ऐसे जमाखोर सरपंच व सचिव से गांव की बोली भाली जनता परेशान होती रहेगी कब शासन नींद से जागेगी औऱ आम जनता की गुहार सुनेगी

जिले के अधिकारी काम के लिए लेते है कमिसन

सरपंच सचिव का कहना है कि किसी भी काम को करवाने के लिए अधिकारियों को उस काम के बदले 60 पर्सेंट देना पड़ता है तब कहीं जाकर कोई भी कार्य होता है औऱ बचें हुए 40 पर्सेंट से गांव का कार्य करवाते है उसमें भी सरपंच गांव की समस्याओं को दूर करने के बजाय अपने निजी कार्यो में उन पैसो का उपयोग करते है आखिर कब तक ऐसे कमीशनखोरो की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा अब देखने वाली बात होगी की जिले के अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.