Indian Republic News

सीमावर्ती राज्य से 70 बोरी अवैध धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने रखा ,पुलिस ने किया जप्त

0

- Advertisement -



(एस एम पटेल )

बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई है धान खरीदी के साथ बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह बिचौलियों पर लगाम लगाने में लगा हुआ है। जिसके साथ ही जिले से लगे हुए अंतरराज्यीय सीमा झारखंड, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश की सीमाओं पर भी कड़े पहरे बैठा दिए गए हैं ताकि कोई भी धान की हेराफेरी ना कर सके इसको देखते हुए जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही भी चल रही है ।जहां विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के चिनिया के कनहर नदी के पास झारखंड से अवैध धान छत्तीसगढ़ के कनहर नदी के किनारे रखी हुई है। जिस पर तत्काल विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर अवैध तरीके से रखे हुए धान रखा पाया गया ,पुलिस के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस को नहीं मिला जिससे यह पुष्टि नहीं हो पाया कि धान कहां से आया था और कहां ले जाने की फिराक में थे। विजय नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे ने बताया कि झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान लेकर बिचौलियों के द्वारा खपाने के फिराक में थे। बिचौलियों ने जैसे ही पुलिस को देखा अवैध 70 बोरी धान को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध धान पर कार्यवाही करते हुए धान को थाने ले आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.