सीईओ ने किया चंद्रपुर धान खरीदी का निरीक्षण
अवैध तरीके से धान बिक्री करने आए कोचिया पर करवाई करने के दिए निर्देश
सूरजपुर-जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने चंद्रपुर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। सहायक खाद्य अधिकारी के द्वारा अवैध तरीके से धान बिक्री करने आए कोचिया को पकड़ा जो 100 क्विन्टल का था। जब्ती कर कार्यवाही की हैं।निरीक्षण के दौरान पूछताछ करने पर कोचिये के धान को खपाते हुए पाया गया जिस पर कोचिये के धान तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया तथा मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सीईओ ने संबंधित से रकबा समर्थन करने एवं पंचनामा बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य अधिकारी श्री विजय किरणए जिला उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री जी शर्माए जिला विपणन अधिकारी श्री अजय ठाकुर सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।