रायपुर । लंबे अरसे के बाद शहर को सात नई स्मार्ट रोड मिलेगी। इन सड़कों पर अब संकरापन की जंजीरें हट जाएंगी। रोड के आसपास के बिजली तार और केबल लाइन अंडरग्राउंड हो जाएंगे। दरअसल, राजधानी रायपुर शहर की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सात जगहों पर स्मार्ट रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी साल के अंत में दिसंबर महीने से स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टाटा कंसल्टेंसी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद इसका प्लान इसी साल तैयार किया था।सातों रोड की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू करने कहा गया है।
रायपुर में यातायात की बदहाल हो रही व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने हाथों में ले लिया है। स्मार्ट शहर बनाने के लिए शहर की सात सड़कों को चिह्नांकित कर स्मार्ट रोड का स्वरूप देने की पूरी तैयारी की गई है। अफसरों का कहना है कि अलग-अलग जोन की सड़कों को स्मार्ट रोड के लिए चुना गया है। पूरे प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का खर्च आएगा।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से रायपुर जल्द ही पूर्ण विकसित हो जाएगा।रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिशन मोड पर काम कर रही है। शहर की सात प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित करने का काम चल रहा है। शहर में 24 घंटे पेयजल की एक बड़ी समस्या है, जिससे आम जन को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 24 घंटे जल आपूर्ति योजना पर काम तेजी से चल रहा है।
शहर में सात स्थानों पर स्मार्ट रोड बनाने के साथ ही बिजली के खंबे हटाकर तारों को अंडरग्राउंड करने का काम कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक नहीं बल्कि इसका दायरा आगे तक बढ़ा दिया गया है।अब कालीबाड़ी चौक से लेकर कोतवाली और जयस्तंभ चौक तक पूरी सड़क में बिजली के तार के साथ इंटरनेट के केबल भी अंडरग्राउंड होंगे।
यही नहीं निगम मुख्यालय से बूढ़ापारा चौक होते हुए बूढ़ेश्वर चौक तक की अंडरग्राउंड केबलिंग होगी। यहां भी सड़कों पर बिजली के तार जाल की तरह फैले हुए हैं और कई बार इनसे लोगों की सुरक्षा को भी खतरा हो रहा है। इसे दूर करने तथा सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि शहर में अब तक छोटे-छोटे हिस्सों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है, जिससे उन जगहों की खूबसूरती बढ़ी है।