Indian Republic News

सांसद गोमती साय ने परमवीर सिंह को कराया भाजपा प्रवेश, पार्टी को मिली पत्थलगांव में मजबूती

0

- Advertisement -

पत्थलगांव (प्रभजीत सिंह भाटिया)पत्थलगांव के वरिष्ट एवम जानेमाने एकाउंटेंट परमवीर सिंह भाटिया ने आज रायगढ़ लोक सभा संसद गोमती साय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की श्री भाटिया जी ने कहा कि मोदी जी के कार्यों से वो बहुत ज्यादा प्रभावित हुए है, इस वजह से आज उन्होंने पार्टी का हाथ थामा इस मौके पर संसद गोमती साय एवम पत्थलगांव भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे इस सभी के द्वारा भाटिया जी का पार्टी में स्वागत जोर शोर से किया। निश्चित तौर पर श्री भाटिया के भाजपा प्रवेश के बाद पत्थलगांव की राजनीतिक फिजा कहीं ना कहीं करवट लेगी जो भाजपा के लिए बेहद ही फायदेमंद होने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.