सूरजपुर-मोहिबुल हसन….28 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा नगर के शिव पार्क स्थित मंगल भवन में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर सुपोषित किये जाने हेतु चिरंजीवी सूरजपुर अभियान चलाया जा हा है। इसी क्रम में आज विकासखण्ड रामानुजनगर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के संरपचों ने मंगल भवन का भ्रमण कर चल रहे सुपोषण अभियान का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सरपंचों को सम्बोधित कर कहा कि सरपंच को अपने ग्राम पंचायतों में जितना जल्दी हो सके सभी को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का आग्रह किया और साथ ही सभी ग्रामवासियों को प्रोत्साहन करने कहा। प्रत्येक विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे उसी के विकासखण्ड में इलाज मुहैया कराया जाएगा। ऐसी स्थिति न बनें इसके लिए सभी सरपंच प्रण करें कि हमारे गांव का एक भी आदमी बिना वैक्सीन के न रहे। सभी सरपंच अपने ग्राम पंचायतों को कोरोना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जो गांव जागरूक रहेंगे, जहां के लोग बात मानेंगे वहीं गांव पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगें।
जिला पंचायत सीईओ ने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिए सरपंचों के नेतृत्व में प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केन्द्रों में विलेज हेल्थ न्यूट्रीशन डे पोषण दिवस का आयोजन किया जाता है। कितने ऐसे सरपंच प्रतिनिधि है जो दिलचस्पी के साथ उसमें भाग लेते है। गांव के हर बच्चें का पोषण का ध्यान हमको ही रखना है। इसके लिए सभी सरपंचों को आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है।
आज व्यवस्थाओं को सराहते हुऐ जिला प्रशासन के तहत् कुपोषण से सुपोषण चिरंजीवी अभियान चलाय जा रहा है। जिसमें ग्रामीण अंचलों के बच्चों एवं महिलाओं की व्यवस्थाओं के लिए सरपंच शम्भूसिंह तिवरागुड़ी व सरपंच अवधेश प्रताप सिंह पोड़ी ने सहयोग राशि प्रदान की।
इस दौरान भागवत कुमार पैकरा सरपंच पम्पापुर, विमल सिंह सरपंच सोनपुर, दीपमाला सरपंच उमेशपुर, अंजली सरपंच पतरापाली, मनबसिया सरपंच दवना, मानमती सरपंच चन्द्ररपुर, विमला सिंह मराबी सरपंच पटना, जानकी सिंह सरपंच अक्षयपुर, मानुराम सरपंच परसापारा, फूल सिंह सरपंच कृष्णपुर, रामनाथ टोप्पो सरपंच देवनगर, शिवप्रसाद सरपंच पण्डरी, जीत सिंह सरपंच भरूआमुडा, सुरेश सिंह सरपंच सूरता, मानिक चन्द सरपंच आमगांव, परसराम सरपंच गोविन्दपुर, अवधेश सिंह सरपंच पोड़ी, जयसिंह सरपंच मदनपुर, भानूप्रताप सिंह सरपंच बद्रिकाआश्रम, पवन सिंह सरपंच शिवपुर, शम्भूसिंह सरपंच तिवरागुडी, रामलखन सिंह सरपंच रामेश्वरम, डीपीओ चन्द्रबेस सिसोदिया, डीडी पंचायत ऋषभ सिंह, अशोक साहू, सुजीत पाण्डेय, जावेद खान, बरखा बैरागी, साबरिन फातिमा उपस्थित