Indian Republic News

सरकारी नौकरी:RPSC ने हेडमास्टर के 83 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 24 मार्च से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

0

- Advertisement -

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेडमास्टर के 83 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 23 अप्रैल तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 48% नंबर के साथ एजुकेशन में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी हैं। इसके साथ ही किसी भी स्कूल में टीचिंग का 5 साल का अनुभव होना चाहिए।इसके अलावा उन्हें राजस्थानी संस्कृति का भी नॉलेज होना चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख24 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तारीख23 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख23 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क

  • जनरल और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स– 350 रुपए
  • ओबीसी- 250 रुपए
  • एससी, एसटी- 150 रुपए

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.