Indian Republic News

सरकारी नौकरी: 1149 पदों पर निकली भर्ती, 4 मार्च तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

0

- Advertisement -

Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरे मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. सिर्फ CISF में ही कांस्‍टेबल फायरमैन के 1149 खाली पदों को भरा जाएगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्‍टेबल फायरमैन के 1149 खाली पदों भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Institute of Nutrition) ने प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. प्रोजेक्ट फील्ड अटेंडेंट पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है. भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nin.res.in पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है. योग्य उम्मीदवारों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) में काम करने का मौका मिलेगा. उम्मीदवार डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2022 है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.