बिहार। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य के सभी पार्क और उद्यान (जैविक उद्यान समेत) को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार की शाम गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। आदेश में भी साफ किया गया है कि राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक समेत किसी भी आयोजन में गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देश, जिसमें मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।