सूरजपुर : एक भीषण सड़क हादसे में पत्रकार के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं खुद पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार उपेंद्र दुबे अपने पूरे परिवार के साथ परिवारिक पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान तड़के ये हादसा हो गया और कार पेड़ से जा टकराई।
घटना बभनी मोड़ के पास छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर मधुटिकरा की है । इस घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जबकि हादसे में उनकी पत्नी, मां और बेटे की मौत हो गई है। गंभीर हालत में पत्रकार उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पत्रकार उपेंद्र दुबे की 70 वर्षीय मां मानमती देवी, 55 वर्षीय पत्नी देवरूपी दुबे और बेटा नवीन दुबे की मौत हो गई । आपको बता दें की मृतक नवीन दुबे का विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था। हादसे के वक़्त पत्रकार का पूरा परिवार स्विफ्ट कार से जा रहा था । फिलहाल पत्रकार उपेंद्र दुबे की हालत गंभीर बनी हुई है ।