इंडियन रिपब्लिक न्यूज़: विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़
सूरजपुर/जिले में 22/09/2021 को जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरजपुर, तहसीलदार औड़गी, एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा गया था जो आज दिनांक 26/10/2021 को एसडीओ औड़गी पंचायत सबइंजीनियर एवं इंजीनियर जॉच पर पहुंचे सचिव/सरपंच एवं शिकायत करता उपसरपंच श्री राम प्रजापति एवं पंच योगेंद्र, शिवरतन एवं समस्त ग्रामवासी शिकायत कर्ता उपस्थित रहने के बाद ही पूरा कार्यवाही किया गया 14 वां वित की राशि 2900000/ (उन्नतीस लाख रुपए) को सचिव और सरपंच के द्वारा फर्जी बिल लगाकर पैसा को खा चुके हैं।
कार्य की भ्रष्टाचार का भेंट
सचिव सरपंच के द्वारा कराया गया था कार्य सभी जगह फर्जी बिल वाउचर लगाकर 29 लाख रुपए को गमन किए हैं कार्य के नाम पर
मुर्मीकरण, सोख्ता गड्ढा, पंचायत भवन मरमद, स्ट्रीट लाइट, मिट्टी मुरूम सड़क एवं फोटो कॉपी दुकान व कम्प्यूटर आपरेटर इत्यादि का जांच के दौरान अलोकन किया गया तो कुछ भी नहीं होना पाया गया, इसकी उपरांत किसी भी कार्य ना तो बिल, वाउचर सीमेंट मूल्यांकन ग्राम पंचायत प्रस्ताव नहीं पाया गया, फिर भी पैसे राशि 29 लाख रूपये का आहरण किया गया है।
सचिव ने अपना बयान लिखित में दीया
मैं जब तक ग्राम पंचायत करौटी (बी) में पदस्थ हूं तब तक
(1) सोख्ता गड्ढा निर्माण,
(2) देवालय के पास मुर्मीकरण
(3) कुम्हारपारा में मुर्मीकरण,
(4) बड़कापारा में मुर्मीकरण,
मेरे कार्यकाल में यह सब कार्य नहीं कराया गया है। इसकी जानकारी मेरे से मत पूछना और इसका फर्जी बिल लगा कर पैसा आहरण कर लिया गया है। सचिव और सरपंच दोनों के मिलीभगत से ऐसा किया गया है और पता नहीं इन लोग कब तक पैसा खाने में मस्त और व्यस्त रहेंगे।
शासन की कार्यवाही देखते हैं
अब देखना यह है कि शासन के द्वारा सरपंच/सचिव के ऊपर किस प्रकार की कार्यवाही करती है या कागज पर सीमित हो जाती है, लेकिन शिकायत करता एवं समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर भूख हड़ताल वह चक्का जाम करेंगे, जिसकी जवाबदारी शासन की होगी।