Indian Republic News

श्रमिक हित में विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ(एटक) ने किया महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव (डॉ प्रताप नारायण सिंह) कोयला कर्मचारियों के लिए लंबित वेतन समझौता जल्द लागू करने, कोल इंडिया की खदानों को निजी हाथों में देने के खिलाफ, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को समय अनुसार सभी देयकों का भुगतान करने, कोल इंडिया में नई खदानों को खोलने एवं विस्थापितों को रोजगार प्रदान कराने, कर्मचारियों के बच्चों हेतु प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार करने के लिए मेन पावर बजट में ज्यादा से ज्यादा पदोन्नति का प्रावधान करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा बिल का भुगतान जल्द करने, कर्मचारियों की ड्यूटी तक पहुंचाने हेतु टू बाय टू एसी बस संचालित करने, अल्टरनेट जॉब में लगाए गए कर्मचारियों का जॉब परिवर्तन करने, श्रमिक आवासीय कालोनियों में शुद्ध पेयजल सप्लाई करने, आवासीय कालोनियों का उचित मरम्मत करने, ग्रेच्युटी का भुगतान समय अनुसार करने, कर्मचारियों की मृत्यु होने पर आश्रित पुत्री को भी लाइव रोस्टर में रखने, उम्र निर्धारण के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने, पीस रेटेड कर्मचारियों का टाइम रेटेड में परिवर्तन होने पर बेसिक संरक्षण करने प्लेसमेंट में प्रमोशन का 3 परसेंट लाभ देने, बीमार कर्मचारियों को मेडिकल अनफिट करके उनके बच्चों को रोजगार देने, लंबे समय तक गैरहजिर कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को पुनः बहाल कर रोजगार प्रदान करने, खदान में कार्यरत ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के निर्णय अनुसार वेतन भुगतान करने, सीएमपीएफ का ऑडिट शीट प्रति वर्ष जारी करने, सीएसआर फंड को कोयला प्रभावित नजदीकी गांव के विकास में खर्च करने एवं 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को अन्यत्र क्षेत्रों में स्थानांतरण नहीं करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर एटक के केंद्रीय महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह के निर्देशन पर एटक की भटगांव इकाई के द्वारा मनोज पांडे के नेतृत्व में स्थानीय महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना तथा प्रदर्शन किया गया सनद रहे कि एसकेएमएस एटक के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह के द्वारा एसईसीएल के कार्मिक निर्देशक को पत्र क्रमांक 379 के माध्यम से विगत 6 जून को इस आंदोलन के अनुपालन में अवगत कराया गया था की 27 जून 2022 को अपरान्ह 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा इसी के संबंध में अपनी मांग पत्र के साथ एटक ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा एकदिवसीय आंदोलन को सफल बनाने में एटक के अखलाक खान, कामरेड हरेंद्र सिंह, कामरेड हरीश बड़ा, उमा नाथ यादव, पुष्पराज सिंह, प्रेमचंद, अशर्फीलाल गुप्ता, बी के दुबे, कौशल चंद्रा, लक्ष्मी साहू सहित सैकड़ों कामरेड शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.