Indian Republic News

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह अचानक पहुँचे चलगली,ग्रामवासियों से मिलकर समस्याओं की ली जानकारी.

0

- Advertisement -

चलगली, बलरामपुर- कल दिनाँक 16/10/2021 को विधानसभा प्रतापपुर के विधायक व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह अचानक चलगली पहुँचे। मंत्री जी के द्वारा साप्ताहिक बाजार में जाकर सभी ग्रामवासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना गया। व उनके समस्याओं से भी रूबरू हुए व तत्काल निराकरण का भी आश्वाशन दिया गया। तत्पश्चात हायर सेकंडरी विद्यालय चलगली में कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर वार्तालाप किए। इस दौरान मंत्री जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार गुप्ता, जोन प्रभारी अशोक गुप्ता, स्काउट गाइड अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, प्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश चौबे, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष वाड्रफनगर परमेन्द्र गुप्ता, महामंत्री प्रिंस अग्रवाल, रामचंद्र गुप्ता, अमन गुप्ता, महेंद्र सिंह,गोनसाय सरपंच चलगली, राजेश्वर सिंह, लखन गुप्ता, सुनिल गुप्ता, सिफारि राम, दिलचंद सरपंच अमरावतीपुर, विनय गुप्ता, गैना राम, अमरजीत, बलनारायन, बंश बहादुर, देवचारण, कालीचरण, शिवभाजन, सहित दुवारी, फुलवार, रामपुर चलगली, डोंगरो, कंडिया, अमरावतीपुर, पडौली के हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.