Indian Republic News

शासन की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना के तहत बने कूप चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट!

0

- Advertisement -

अनिल कुमार/सुरजपुर- यह मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत करमपुर का है जहां ग्रामीणों का आरोप है नल जल योजना के तहत जो कूप लगाया जा रहा है उसमें थर्ड क्वालिटी का मैटेरियल यूज किया जा रहा है करमपुर में काम करा रहे ठेकादार नवीन गोयल जिनके अधिनस्थ मुंसी उमेश कुमार साहू से पूछ ताछ करने पर जानकारी मिली कि एक कूप में 3 बोरी सीमैट यूज होना है परंतु मोके पर हमने पाया के 3 बोरी सीमेंट के जगह पर एक कूप में 1.5 बोरी सीमेंट का यूज किया जा रहा है क्या यहां के इंजीनियर विकास कुमार को क्या नजर नहीं आ रहा की ठेकेदार के द्वारा किस तरीके से घोटाला किया जा रहा ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ठेकेदार की इस घोटाले में इंजीनियर की भी मिली भगत है आखिर कब तक ऐसी शासकीय योजनाएं भस्टाचार के भेट चढते रहेंगे क्या शासन के अधिकारियों की भी ठेकेदारों के साथ मिली भगत है क्या शासन के अधिकारी की नजर ऐसे योजनाओं के तहत होने वाले कार्यो पर नहीं है आखिर कब तक ग्रामीण स्तर के गरीब मजदूर किसान जिन्हें इन योजनाओं के तहत लाभ मिलना था क्या ऐसे ठेकेदारों के द्वारा हमेशा ग्रामीणों के हक का हनन करते रहेंगे क्या शासन ग्रामीण स्तर में आकर इसकी कभी जांच करेगी भी या नहीं अब देखने वाली बात होगी कि जिले के आला अधिकारी ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही करेगी या नहीं

Leave A Reply

Your email address will not be published.