सूरजपुर/IRN.24…शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत विद्यालय परिसर आदिम जाति सहकारी सेवा समिति परिसर, क्षेत्र के अमृत सरोवरों सहित पोषण वाटिका तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों वृहद रुप से पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में रासेयो इकाई द्वारा इस वष 551 पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पीपल के 51, नीम के 101, बरगद के 5, आम के 200 एवं शेष अन्य फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किये जा रहे है। इसी क्रम में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा 25 जुलाई को स्थानीय जोगीमाड़ा मन्दिर परिसर व ग्राम पेन्डरखी के अमृत सरोवर में पीपल, नीम, बरगद,व बेल सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया। ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रासेयो इकाई द्वरा ऐसे 51 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है जो आगामी 27 जुलाई को अपनी माताओं के साथ मिलकर पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण एवं उनकी सुरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिकंदर, देवनंदन, दुजेन्द्र, जगदेव, आर्यन, जयनाथ, नीरज, कुसुम, राधो, गुलाबी, काजल, सुमेधा, पद्मावती, कवित्री, फूलबसिया, गीता, अनेश, सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।