अम्बिकापुर : शहर में थोड़ी देर पहले टोटल ब्लैकआउट हो गया है। पूरे शहर की बिजली चले जाने से गर्मी के मौसम में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत किसी बड़े फॉल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक बाधित रहेगी। विद्युत विभाग की टीम इस फॉल्ट को ठीक करने में पूरी मुस्तैदी से जुट गई है। यथाशीघ्र इस फॉल्ट को दूर कर विद्युत प्रवाह चालू कर दिया जाएगा।