Indian Republic News

शहर भाजपा ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

0

- Advertisement -

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का हुआ सम्मान

आज गूगल की दुनिया में ज्ञान अर्जित करने के करोड़ों हाईटेक साधन, लेकिन गुरु ही देते हैं मानवता का पाठ’-भूलन सिंह मरावी

सूरजपुर/IRN.24… शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को अटल कुंज भाजपा जिला कार्यालय सूरजपुर में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।गौरतलब है की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती 5 सितंबर गुरुवार को भाजपा शहर मंडल सूरजपुर अध्यक्ष अजय अग्रवाल (अज्जू) के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी वरिष्ठ अतिथि भाजपा जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, राजेश महलवाला, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, मंडल प्रभारी शशिकांत गर्ग, अरुण राजवाड़े, शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू), ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र राजवाड़े, दुर्गा शंकर जायसवाल, मोहरसाय सिंह मंचासीन रहे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व भारत माता की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मंचासीन अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर सभी मंचासीन अतिथियों ने शिक्षकों के सम्मान में अपने-अपने विचार रखकर सभी को संबोधित किया। जिसके बाद क्षेत्र भर से पहुंचे सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों को क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी एवं पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू ने मंच से नीचे उतरकर स्वयं शिक्षको के स्थान पर पहुंचकर पहले सभी को फूलो की माला पहनाया फिर सभी शिक्षकोंगणों को शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर पांव छूकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी वरिष्ठ शिक्षकगणों का सम्मान किया। जिसके पश्चात क्रमशः सभी शिक्षक गणों ने मंच पर अपने-अपने उदगार व्यक्त किए तो वही शिक्षकों ने खुले कंठ से इस आयोजन की जमकर सरहाना करते हुए क्षेत्रीय विधायक सहित आयोजन करता पार्टी के समस्त पदाधिकारी के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद के साथ आशीर्वाद भी दिया। मंच का सफल संचालन जिला महामंत्री राजेश महलवाला ऐव मुरली मनोहर सोनी के द्वारा किया गया।

इन सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का हुआ सम्मान

क्षेत्र भर से पहुंचे सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक टी.आर. द्विवेदी, के.एन. राय, चंद्रशेखर उपाध्याय, दूमन चंद साहू, आर.एस. मिश्रा, गोविंद कुशवाहा, चंद्र दत्त शर्मा, कैलाश यादव, हरिश्चंद्र सोनपाकर रामहित राम साहू, सोमार सिंह, राम अनुज साहू, विक्रम सोनी, रामविलास दुबे, संतोष ठाकुर, अनीमा बनर्जी, काशीराम शांडिल्य, दयानंद चौबे, रामानंद चौबे, प्रवीण तिवारी, रीमुन राम जी, जीपी वर्मा, रामफल साहू, रामअधीन कुशवाहा, जयफल सिंह, हरिहर सिंह, सहित सभी को क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी एवं पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, मुरलीमनोहर सोनी, अजय अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम ने सभी को फूलो की माला पहनाया फिर सभी शिक्षकगणों को शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर पांव छूकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी वरिष्ठ शिक्षकगणों का सम्मान किया।इस दौरान भाजपा शहर मंडल अजय अग्रवाल (अज्जू), बसंत कुशवाहा, डॉ. एच एन चतुर्वेदी, मंडल मंत्री अरविंद मिश्रा, आनंद सोनी, सतबीर सिंह, अमीरचंद गुप्ता, पार्षद अजय सिंह, पूर्व पार्षद धनसाय सिंह, बिसन तायल, राजू देवांगन, राजेश साहू, अनिता मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर साहू, भाजयुमो जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, विक्की रवि, संदीप जायसवाल, प्यारे साहू, सतनारायण गुप्ता सहित काफी संख्या में शहर मंडल सूरजपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.