डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
आज गूगल की दुनिया में ज्ञान अर्जित करने के करोड़ों हाईटेक साधन, लेकिन गुरु ही देते हैं मानवता का पाठ’-भूलन सिंह मरावी
इन सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का हुआ सम्मान
क्षेत्र भर से पहुंचे सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक टी.आर. द्विवेदी, के.एन. राय, चंद्रशेखर उपाध्याय, दूमन चंद साहू, आर.एस. मिश्रा, गोविंद कुशवाहा, चंद्र दत्त शर्मा, कैलाश यादव, हरिश्चंद्र सोनपाकर रामहित राम साहू, सोमार सिंह, राम अनुज साहू, विक्रम सोनी, रामविलास दुबे, संतोष ठाकुर, अनीमा बनर्जी, काशीराम शांडिल्य, दयानंद चौबे, रामानंद चौबे, प्रवीण तिवारी, रीमुन राम जी, जीपी वर्मा, रामफल साहू, रामअधीन कुशवाहा, जयफल सिंह, हरिहर सिंह, सहित सभी को क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी एवं पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, मुरलीमनोहर सोनी, अजय अग्रवाल सहित उनकी पूरी टीम ने सभी को फूलो की माला पहनाया फिर सभी शिक्षकगणों को शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर पांव छूकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी वरिष्ठ शिक्षकगणों का सम्मान किया।इस दौरान भाजपा शहर मंडल अजय अग्रवाल (अज्जू), बसंत कुशवाहा, डॉ. एच एन चतुर्वेदी, मंडल मंत्री अरविंद मिश्रा, आनंद सोनी, सतबीर सिंह, अमीरचंद गुप्ता, पार्षद अजय सिंह, पूर्व पार्षद धनसाय सिंह, बिसन तायल, राजू देवांगन, राजेश साहू, अनिता मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर साहू, भाजयुमो जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, विक्की रवि, संदीप जायसवाल, प्यारे साहू, सतनारायण गुप्ता सहित काफी संख्या में शहर मंडल सूरजपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे।