Indian Republic News

शनिवार को शक्कर कारखाना अध्यक्ष विघासागर सिंह आयम ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा

0

- Advertisement -

पप्पू मिश्रा भटगांव
प्रतापपुर
शनिवार को शक्कर कारखाना अध्यक्ष विघासागर सिंह आयम ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा कर भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।
उन्होंने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांचीडाड़ (एक), धूमाडांड़, नरोला, बट‌ई व रमकोला में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा भूपेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी जिनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ धान की फसल पर 9 हजार व अन्य फसलों पर 10 हजार की आदान सहायता मिलना, गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीणों व पशुपालकों से दो रुपए किलो गोबर और 4 रुपए लीटर गोमूत्र खरीदा जाना, हर महीने 4 सौ यूनिट तक हाफ बिजली बिल, 7 से बढ़ाकर 65 लघु वनोपजों की खरीदी, हाट बाजारों व शहरी बस्तियों में मोबाइल क्लिनिक से लोगों का निश्शुल्क इलाज, महिला चिकित्सक व दाई दीदी मोबाइल क्लिनिकों में महिला एवं किशोरियों का निशुल्क इलाज, घर बैठे सरकारी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व परिवहन संबंधी अन्य दस्तावेज मिलना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सभी वर्ग के बच्चों को निश्शुल्क आधुनिक शिक्षा के अवसर, शहरी और ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 7 हजार की अतिरिक्त सहायता राशि व धनवंतरी मेडिकल स्टोरों में अंकित मुल्य से 71 प्रतिशत कम में दवाइयां मिलना, बेरोजगारी भत्ता व मुख्यमंत्री पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को इनका अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विघासागर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस सरकार युवा, मजदूर, किसान, महिला, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के हित में पूरी गंभीरता से कार्य करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहतर नेतृत्व में प्रदेश के चप्पे-चप्पे में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और आगे भी हो रहे हैं। सभी वर्गों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.